ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी गई पहली भारतीय फिल्म कौनसी है?
(A) सलाम बॉम्बे
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) अपुर संसार
Answer : मदर इंडिया (Mother India)
ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी गई पहली भारतीय फिल्म मदर इंडिया है। वर्ष 1957 में 30वाँ ऑस्कर समारोह के लिए महबूब खान की मदर इंडिया (Mother India) को आधिकारिक रूप से भेजा गया था। भारत वर्ष 1957 से इसमें नामांकित करता आ रहा है। बता दे कि भारत ने अब तक एक बार भी विदेशी भाषा कैटेगरी में कोई ऑस्कर नहीं जीता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पुरस्कार और सम्मान, फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams