ऑस्कर पुरस्कार 2020 : विजेताओं की पूरी सूची

ऑस्कर अवार्ड 2020 विजेता : 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar 2020) का आयोजन 9 फरवरी 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में संपन्न हुआ। जिसमें दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई है। इस फिल्म को कुल चार अवॉर्ड – बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी में मिले हैं। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। वहीं, बता दें, भारत से एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी, हालांकि, शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों के दौरान ‘गली बॉय’ बाहर हो गई।

ऑस्कर पुरस्कार 2020 विजेताओं की सूची

बेस्ट एक्टर- सपोर्टिंग रोल: ब्रेड पिट (Brad Pitt)
बेस्ट एनिमेटिड फिल्म: टॉय स्टोरी 4
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: हेयर लव
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: पैरासाइट (Parasite)
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले: जोजो रैबिट
बेस्ट फिल्म: पैरासाइट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: द नेबर्स विंडो
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट डाक्यूमेंट्री – शॉर्ट सब्जेक्ट: लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए
वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लॉरा डर्न
बेस्ट साउंड एडिटिंग: डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी)
बेस्ट एक्ट्रेस: रीनि जेलवेगर
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: 1917
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: 1917 (रॉजर डीकिंस)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड) नमाओ)
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: 1917
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर)
बेस्ट एक्टर: वॉकिन फीनिक्स (जोकर)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: पैरासाइट
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: जोकर
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: ‘आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन)’
बेस्ट डायरेक्टर: बॉन्ग जून हो

पैरासाइट की कहानी

फिल्म ‘पैरासाइट’ की कहानी बहुत ही मार्मिक है और इसमें समाज व्यवस्था पर तंज कसा गया है। कहानी दो दक्षिण कोरियाई परिवारों के साथ आगे बढ़ती है। इन दोनों परिवारों में 4-4 सदस्य हैं, माता-पिता और दो भाई-बहन हैं। ये शहर में रहते हैं और दोनों परिवारों में एक बेहद अमीर जबकि दूसरा गरीब है। दोनों परिवार रोजमर्रा के संघर्ष से मुकाबला करते हैं, लेकिन दोनों की जरूरतें बिल्कुल अलग है। कुल मिलाकर फिल्म स्पष्ट रूप से परिवार, पैसा और प्राथमिकताओं को बड़े मार्मिक तरीके से परदे पर उतारती है।

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Oscars Awards Winners 2020 List In Hindi