OTCEI फुल फॉर्म इन हिंदी

(A) ओवर दी काउंटर इकोनॉमी ऑफ़ इंडिया
(B) ओवर दी काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इुंडियन
(C) ओवर दी काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया
(D) ऑफ़ द काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया

Answer : ओवर दी काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (OTCEI)

Explanation : OTCEI फुल फॉर्म हिंदी में 'ओवर दी काउंटर एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया' (Over-The-Counter Exchange of India) है। नवंबर 1992 में मुंबई में स्थापित तथा लघु व मध्यम औद्योगिक इकाइयों के एक्सचेंज के रूप में मशहूर 'ओवर द काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया' (OTCEI) भारत में सर्वप्रथम ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा सम्पन्न कम्प्यूटराइज्ड एक्सचेंज है। इसकी अवधारणा अमरीकी स्टॉक एक्सचेंज 'नैस्डेक' (NASDAQ) के आधार पर की गई है। नैस्डेक का कंप्यूटर नेटवर्क पूरे अमरीका से जुड़े होने के कारण वहाँ की लघु व मध्यम औद्योगिक इकाइयाँ कहीं से भी तुरंत उससे संपर्क स्थापित कर सकती हैं। भारत में भी वृहत्त स्तर पर इस प्रकार के ऑनलाइन नेटवर्क की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही है। OTCEI में उन कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनकी पूँजी का स्तर ₹30 लाख से ₹25 करोड़ तक हो।
Tags : फुल फॉर्म बैंक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Otcei Full Form In Hindi