ओजोन परत कहाँ स्थित है?

(A) क्षोभमण्डल में
(B) क्षोभसीमा में
(C) समतापमण्डल में
(D) प्रकाशमण्डल में

Answer : समतापमण्डल में

Explanation : ओजोन परत समतापमण्डल में स्थित है। ओजोन (O3) एक हल्के नीले रंग की गैस है जो समतापमण्डल में पाई जाती है। इसका मुख्य कार्य सूर्य की पराबैंगनी विकिरणों का अवशोषणा करना है वर्तमान में वायुमण्डल में इसकी मात्रा 0.02 से 0.07 PPM है लेकिन 3000°A तक की विकिरणों का अवशोषण करने की क्षमता इस गैस में पायी गयी है। ओजोन के विखण्डन से पराबैंगनी किरणें धरती पर निर्बाध रूप से आती है जिसके कारण जीवों तथा वनस्पतियां पर घातक प्रभाव होता है। वस्तुत: समतापमण्डल में ओजोन की उपस्थित (L1 : L2) नामक तीन समस्तरों में होती है। इसमें L2 समस्तर की मोटाई सर्वाधिक है। मानव जनित ओजोन विखण्डन का वैज्ञानिक अध्ययन सन् 1970 में प्रारम्भ किया गया था लेकिन ओजोन की गत्यात्मक संकल्पना की सर्वप्रथम व्याख्या चैपमैन से सन् 1930 में की थी। चैपमैन के अनुसार ओजोर के अणुओं का विखण्डन ब्रह्माण्डीय विकिरणों के प्रभाव से होता है जिसके फलस्वरूप ऑक्सीजन के परमाणु विमुक्त होते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Parat Kaha Sthit Hai