ओजोन संरक्षण का प्रथम अंतरराष्ट्रीय समझौता कौनसा था?

(A) मांट्रियल समझौता
(B) पृथ्वी शिखर सम्मेलन
(C) टोरंटो विश्व सम्मेलन
(D) क्योटो प्रोटोकॉल

Answer : मांट्रियल समझौता

Explanation : ओजोन संरक्षण का प्रथम अंतरराष्ट्रीय समझौता मांट्रियल समझौता था। ओजोन परत के क्षरण को रोकने के लिए 16 सितंबर, 1987 को कनाडा के मांट्रियल नामक शहर में एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे मांट्रियल समझौता (Montreal Protocol) कहा जाता है। इसके तहत ही क्लोरो-फ्लोरो कार्बन गैस के उत्पादन में अगले दस वर्षों में कटौती करने तथा हैलोजन गैस के उत्पादन को पूर्णतया समाप्त करने पर सहमति बनी थी। जलवायु परिवर्तन को कम करने में मांट्रियल प्रोटोकॉल ने अहम भूमिका निभाई है। उदाहरणस्वरूप, प्रोटोकॉल ने उत्तर अमेरिका, अफ्रीका और यूरेशिया के 0.5 डिग्री सेल्सियस से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बढ़ने से रोका है। मध्य शताब्दी तक इन क्षेत्रों में तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने से रोका है। वहीं आर्कटिक का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने से बचाया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Sanrakshan Ka Pratham Antarrashtriya Samjhauta Kaunsa Tha