पानी में रहकर मगर से बैर का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) शक्तिशाली आश्रयदाता से बैर करना।
(B) एक समय पर सबका भाग्य उदय होता हैं
(C) पिटाई से सबको डर लगता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : शक्तिशाली आश्रयदाता से बैर करना।

Explanation पानी में रहकर मगर से बैर (Paani Mein Rehkar Magar Se Bair) मुहावरे का अर्थ–'शक्तिशाली आश्रयदाता से बैर करना' होता है। पानी में रहकर मगर से बैर का वाक्य प्रयोग – परदेशी और विधर्मी होते हुए भी तुमको इस गांव के मुखिया ने मानवता के नाते गांव में शरण दी। रहने-खाने का प्रबंध किया और आज तुम उसी मुखिया का विरोध करने चले हो। मेरी मानो पानी में रहकर मगर से बैर करना उचित नहीं है। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Paani Mein Rehkar Magar Se Bair