पागलपंथी विद्रोह किनका एक विद्रोह था?
(A) भीलों का
(B) गारों का
(C) गोण्डों का
(D) कोलियों का
Explanation : पागलपंथी विद्रोह गारों का एक विद्रोह था। पागलपंथी एक अर्ध–धर्मिक संप्रदाय था, जिसे उत्तरी बंगाल के करमशाह ने चलाया था। करमशाह का पुत्र तथा उत्तराधिकारी टीपू, धार्मिक तथा राजनैतिक उद्देश्यों से प्रेरित था। उसने जमींदारों के कृषकों पर किए गए अत्याचारों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। 1825 में टीपू ने शेरपुर पर अधिकार कर लिया। विद्रोहियों ने गारों की पहाडि़यों तक उपद्रव किए तथा यह क्षेत्र 1840 से 1850 तक उपद्रवग्रस्त बना रहा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी, इतिहास प्रश्नोत्तरी, सर्वोच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams