पहाड़ी मिट्टी किसे कहते है?
Answer : उपपर्वतीय भूखंड में पायी जाने वाली मिट्टी
Explanation : पहाड़ी मिट्टी के अंतर्गत हिमालय के अधोभाग के उपपर्वतीय भूखंड में पायी जाने वाली मिट्टी आती है। उत्तरी पहाड़ी संभाग की मिट्टी सामान्यतया छिछली और अपरिपक्व है तथा बनावट एवं गहराई में उसमें भिन्नता होती है। पहाड़ी मिट्टी में ह्यूमस अधिक मात्रा में होती है लेकिन पोषक तत्व जैसे पोटाश, फॉस्फोरस और चूना कम होता है। इस मिट्टी की प्रकृति अम्लीय होती है। इस मिट्टी में उगाई जाने वाली फसलों को अच्छे उर्वरकों की ज़रूरत होती है। उत्तराखंड की मिट्टी को वन की और पहाड़ी मिट्टी कहा जाता है। सारे उत्तराखंड प्रदेश का करीब 88% भू-भाग पर्वतीय है। शेष 12% भू-भाग समतल है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams