पहाड़ी चित्रकला का उत्कर्ष कहां हुआ?
(A) बसौली में
(B) कांगड़ा में
(C) जम्मू में
(D) इन सभी तीनों स्थानों में
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
Answer : इन सभी तीनों स्थानों में
उत्तर-पचिमी हिमालय क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ी राज्यों में की जने वाली चित्रकारी को सामान्यत: पहाड़ी चित्रकारी कहते हैं। इस क्षेत्र में वर्तमान हिमाचल प्रदेश, जम्मू और उत्तराखंड का टिहरी गढ़वाला क्षेत्र आता है। पहाड़ों में प्रचलित चित्रकारी की सभी शैलियों को पहाड़ी चित्रकारी के रूप में जाना जाता है जबकि विभिन्न शैलियों में प्रत्यक्ष रूप से दृष्टिकोण की भिन्नता है। इस शैली की चित्रकारी के मुख्य केंद्र रावी पर स्थित बसौली, जसरोटा, मनकोट, जम्मू, रावी पर स्थित चंबा तथा नूरपुर है। बसौली का उदाहरण है रसमंजरी जिसके चित्रकार देवीदास हैं। 'गीत गोविंद' में बसौली शैली अधिक परिपक्व दिखाई देती है। कांगड़ा शैली राजा संसार चंद्र के काल में परिपक्व हुई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams