पाकिस्तान के कितने जिले राजस्थान की सीमा से लगते हैं?

(A) 8 जिले
(B) 5 जिले
(C) 4 जिले
(D) 9 जिले

Answer : 4 जिले

Explanation : पाकिस्तान के 4 जिले राजस्थान की सीमा से लगते हैं। जिसमें गंगानगर 210 किमी., बीकानेर 168 किमी., जैसलमेर 464 किमी., और बाड़मेर 228 किमी. है। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में वर्तमान में 33 जिले है। राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी है। वर्तमान में राजस्थान के 33 जिले हैं – अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चुरु, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर।
Tags : पाकिस्तान भारत का भौतिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Related Questions
Web Title : Pakistan Ke Kitne Jile Rajasthan Ki Seema Se Lagte Hain