पाकिस्तान के प्रथम राष्ट्रपति कौन है?
(A) अय्यूब खान
(B) ममनून हुसैन
(C) मुशर्रफ
(D) इस्कंदर मिर्जा
Answer : इस्कंदर मिर्जा (Iskander Mirza)
पाकिस्तान के प्रथम राष्ट्रपति सैयद इस्कंदर अली मिर्ज़ा है। वह पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति और अंतिम गवर्नर-जनरल थे। उनका गवर्नर-जनरल का कार्यकाल 1955 से 1956 तक था। वे मीर ज़फ़र के प्रपौत्र थे। वे पाकिस्तानी सेना में मेजर-जनरल के पद तक पहुंचे थे। 1956 में जब राष्ट्रपति पद सृजन हुआ तो इस्कंदर मिर्जा पाकिस्तान के अंतिम गवर्नर जनरल और पूर्व राष्ट्रपति साबित हुए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पाकिस्तान, राष्ट्रपति
Useful for : इस्कंदर मिर्जा
Web Title : Pakistan Ke Pratham Rashtrapati Kaun Hai