पाकिस्तान में सैनिक शासन कब स्थापित हुआ?
(A) 1965 में
(B) 1958 में
(C) 1973 में
(D) 1999 में
Explanation : पाकिस्तान में सैनिक शासन 1958 में स्थापित हुआ। वर्ष 1947 में भारत से अलग होकर बने पाकिस्तान में 11 साल बाद ही वर्ष 1958 में जनरल अयूब खान ने तख्तापलट कर सत्ता हथिया ली थी। तख्तापलट में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति मेजर जनरल इस्कंदर मिर्जा ने प्रधानमंत्री फिरोज खान नून की सरकार को बर्खास्त कर दिया था। इस तरह 16 दिसंबर 1957 से 7 अक्टूबर 1958 तक कुल 9 महीने 21 दिन के लिए फिरोज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा ने तख्तापलट के बाद जनरल अयूब खान को चीफ मार्शल लॉ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया था, लेकिन जनरल अयूब खान ने इस्कंदर मिर्जा को साइडलाइन कर सत्ता हाथों में ले ली थी। वर्ष 1960 में अयूब राष्ट्रपति बन गए थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पाकिस्तान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams