पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा किसने तैयार की?

(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) मोहम्मद जफरुल्लाह खान
(D) सिकन्दर हयात खाँ

Question Asked : SSC CPO 2006

Answer : मोहम्मद जफरुल्लाह खान (Choudhry Rahmat Ali)

पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा मोहम्मद जफरुल्लाह खान (Choudhry Rahmat Ali) ने तैयार की। भारत के मुस्लिम बहुल इलाकों को मिलाकर एक अलग देश बनाने और उसका नाम “पाकिस्तान” रखने का विचार चौधरी रहमत अली ने जनवरी 1933 में प्रकाशित एक पर्चे में रखा था। देश के तौर पर “पाकिस्तान” का प्रयोग पहली बार इसी पर्चे में हुआ था। रहमत अली ने इस पर्चे को 1933 में लंदन में हुए गोलमेज सम्मेलन में पेश किया था। इस पर्चे में अली ने भारत के पांच उत्तरी इलाकों (पंजाब, नार्थ-वेस्ट फ्रंटियर, कश्मीर, सिंध और बलूचिस्तान) को मिलाकर राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग की थी। पत्र में रहमत अली ने खुद को “पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट” का संस्थापक बताया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी पाकिस्तान
Useful for : UPSC, PSC, Bank, SSC, Railway, TET
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pakistan Prastav Ki Rooprekha Kisne Taiyaar Ki