पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था?

Who used the term 'Pakistan' for the first time?

(A) चौधरी रहमत अली/Chaudhary Rahmat Ali
(B) मुहम्मद इकबाल/Md. Iqbal
(C) एम.ए. जिन्ना/M.A. Jihhan
(D) सैयद अहमद/Sayyid Ahmad

Answer : चौधरी रहमत अली (Chaudhary Rahmat Ali)

Explanation : पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले चौधरी रहमत अली ने किया था। 'पाकिस्तान' जैसे पृथक राज्य के लिए कैब्रिज (इंग्लैंड) में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र चौधरी रहमत अली ने एक पर्चा 28 जनवरी, 1933 को जारी किया। उस पर्चे में हैदराबाद, बंगाल एवं असम, पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान, उत्तर पश्चिमी सीमा प्रांत और कश्मीर को मिलाकर एक पृथक् राज्य बनाने का विचार व्यक्त किया गया। 23 मार्च, 1940 ई. को मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में पहली बार पृथक् 'पाकिस्तान' राज्य के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया, परन्तु प्रस्ताव में 'पाकिस्तान' शब्द का उल्लेख नहीं था। पृथक् पाकिस्तान की मांग को पहली बार मान्यता 1942 ई. के 'क्रिप्स प्रस्तावों' में सन्निहित थी।
Tags : आजाद हिंद फौज
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pakistan Shabd Ka Prayog Sabse Pehle Kisne Kiya Tha