पंचायती राज किसकी सिफारिश पर लागू हुआ था?

(A) अशोक मेहता समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) चिमन भाई मेहता समिति
(D) जीवराज मेहता समिति

Answer : बलवंत राय मेहता समिति

Explanation : बलवंत राय मेहता समिति की संस्तुति पर देश में पंचायती राज किसकी सिफारिश पर लागू हुआ था। बलवंत राय मेहता समिति का गठन 1956 में राष्ट्रीय विकास परिषद् की संस्तुतियों के आधार पर किया गया। त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली की सिफारिश समिति द्वारा की गई। 1957 में समिति ने अपनी सिफारिश पेश की। विभिन्न राज्य अधिनियमों के निर्बन्धनों के अनुसार पंचायतों का गठन और कृत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है। साधारणतया पंचायतों का निर्वाचन गांव के सभी वयस्क नागरिक करते हैं। पंचायतों को सिविल प्रशासन की शक्ति दी गई। दो सौ रुपए एक न्यायिक दण्ड का अधिकार पंचायतों को है। संविधान में अनुच्छेद 40 के अंतर्गत भारत के समस्त गांवों के लिए पंचायती राज प्रणाली की स्थापना का प्रावधान है। 73वें और 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लगभग सभी राज्यों ने विधियां बनाकर स्वायत्त शासन के बहुत से कार्य पंचायतों के हाथों में सौंप दिए हैं।
Tags : पंचायती राज व्यवस्था
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panchayati Raj Kiski Sifarish Par Lagu Hua Tha