पंचायती राज को पहली बार किस जिले में लागू किया गया था?

in which district Panchayati Raj was first implemented in India

(A) बीड
(B) शादनगर
(C) नागौर
(D) नांदेड़

Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

Answer : नागौर

पंचायती राज को पहली बार राजस्थान के नागौर​ जिले में लागू किया गया था। पंचायती राज व्यवस्था को एक आधार देने के लिए वर्ष 1957 में भारत सरकार द्वार बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। इस ​समिति ने वर्ष 1958 में अपना प्रतिवेदन (Report) भारत सरकार को सौंपा। इस समिति ने लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की भी सिफारिश की। इस समिति के त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला पंचायत) की भी सिफारिश की। इस समिति की रिपोर्ट को भारत सरकार ने लागू करते हुए 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के नागौर​ जिले में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारंभ किया।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panchayati Raj Ko Pahli Baar Kis Jile Mein Laagu Kiya Gaya Tha