पंचायती राज संस्थाएं किसकी प्रतीक है? Panchayati Raj Sansthan Kiski Prateek Hai

(A) लोकप्रिय सरकार (पॉप्युलर गवर्नमेंट)
(B) स्वशासन
(C) संघीय शासन
(D) अर्ध-शासन (क्वासि-गवर्नमेंट)

Answer : स्वशासन

Explanation : पंचायती राज संस्थाएं स्वशासन (Self-Government) का प्रतीक हैं। यह भारत में ग्रामीण स्थानीय स्वशासन (Rural Local Self-government) की एक प्रणाली है। स्थानीय स्वशासन का अर्थ है स्थानीय लोगों व निर्वाचित निकायों द्वारा स्थानीय मामलों का प्रबंधन होता है। संविधान के अनुच्छेद-40 में पंचायतों का उल्लेख किया गया है और अनुच्छेद-246 के माध्यम से स्थानीय स्वशासन से संबंधित किसी भी विषय के संबंध में कानून बनाने का अधिकार राज्य विधानमंडल को सौंपा गया है। बता दे ​कि भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज की मजबूत नींव रखी थी। लेकिन राजीव गांधी की सरकार की ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया। इस​के लिए 64वें संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार ने 73वां संविधान संशोधन विधेयक पारित कराया। 24 अप्रैल 1993 से पूरे देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू हुआ। जिससे सभी राज्यों को पंचायतों के चुनाव कराने को मजबूर होना पड़ा।
Tags : पंचायती राज संस्थान
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panchayati Raj Sansthan Kiski Prateek Hai