पंचवर्षीय योजना पहली बार कहां शुरू की गई थी?

(A) चीन
(B) पूर्व सोवियत संघ
(C) भारत
(D) भूटान

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : पूर्व सोवियत संघ

Explanation : पंचवर्षीय योजना पहली बार पूर्व सोवियत संघ (USSR) में शुरू की गई थी। तत्पश्चात् अन्य समाजवादी देशों एवं विकासशील देशों ने इस विकास योजना प्रणाली को अपनाया। सोवियत संघ में प्रथम पंचवर्षीय योजना जोसेफ स्टालिन द्वारा वर्ष 1928-33 की अवधि में शुरू की गई थी, किंतु आधिकारिक तौर पर यह योजना वर्ष 1932 में ही पूर्ण हो गई थी। इसका उद्देश्य सोवियत संघ को आत्मनिर्भर बनाना था। इस पंचवर्षीय योजना के तहत उपभोक्ता वस्तुओं के व्यय पर भारी उद्योग पर बल दिया गया। भारत में चलाई जाने वाली पंचवर्षीय योजना भी सोवियत संघ की पंचवर्षीय योजना से प्रेरित थी।
Tags : पंचवर्षीय योजना
Related Questions
Web Title : Panchvarshiya Yojana Pahli Baar Kaha Shuru Ki Gayi Thi