पंचवर्षीय योजना पहली बार किस देश में शुरू की गई?

(A) चीन
(B) सोवियत संघ
(C) भूटान
(D) भारत

Answer : सोवियत संघ

Explanation : पंचवर्षीय योजना पहली बार पूर्व सोवियत संघ में शुरू की गई थी। स्तालिन के आर्थिक मॉडल में सरकार उत्पादन से लेकर विपणन तक हर कदम पर जिम्मेदार थी। स्तालिन ने 1928 में रूस में पंचवर्षीय योजनाएं लागू की। 1938 में कांग्रेस पार्टी ने नेशनल प्लानिंग कमेटी (एनपीसी) का गठन किया था जिसे आजाद हिंदुस्तान की आर्थिक प्लानिंग का ढांचा तैयार करने का जिम्मा दिया गया था इसके पहले अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू थे। जाने-माने उद्योगपति जैसे घनश्याम दास बिरला, जेआरडी टाटा, लाला श्रीराम सरीखे लोग भी नेहरु के इस केंद्रीय प्लानिंग के विचार से सहमत थे। इन सबने मिलकर भी 1944 में एक 'बॉम्बे प्लान' नेहरु को पेश किया। 15 मार्च 1950 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में देश में योजना आयोग का गठन हुआ और 1951 में हिंदुस्तान में पहली पंचवर्षीय योजना लागू की गयी।
Tags : पंचवर्षीय योजना
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panchvarshiya Yojana Pahli Baar Kis Desh Me Shuru Ki Gayi