पंडित जसराज की मृत्यु कब हुई?

(A) 28 जनवरी, 1930
(B) 25 मार्च, 2019
(C) 17 अगस्त 2020
(D) 17 फरवरी 2020

Answer : 17 अगस्त 2020 को

Explanation : पंडित जसराज की मृत्यु 17 अगस्त 2020 को अमेरिका के न्यू जर्सी में हुई। वह भारत ही नहीं दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायकों में से एक थे। उनका जन्म 28 जनवरी, 1930 को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के पीली मंदोरी में हुआ था। वह एक संगीतज्ञ परिवार में पैदा हुए थे। जसराज जब काफी छोटे थे तभी उनके पिता पंडित मोतीराम का निधन हो गया। इसके बाद उनका लालन-पालन उनके अग्रज संगीत महामहोपाध्याय पं. मणिराम के द्वारा हुआ। उन्हीं की छत्रछाया में पं. जसराज ने संगीत की शिक्षा ली। वर्ष 1952 में पंडित जसराज का पहला मंचीय कार्यक्रम नेपाल दरबार में हुआ जो बहुत सफल हुआ। इसके पश्चात् बंबई में स्वामी हरिदास सम्मेलन में भी श्रोताओं द्वारा इनका गायन बहुत सराहा गया। इसके पश्चात् धीरे-धीरे संगीत जगत में इनकी यश पताका फहराने लगी। वर्ष 1963 में बंबई आने के पश्चात् स्थायी रूप से यहीं निवास स्थान बना लिया। अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 11 नवंबर, 2006 को खोजे गए हीन ग्रह 2006 VP32 (संख्या -300128) को पंडित जसराज के सम्मान में 'पंडितजसराज' नाम दिया है।

पंडित जसराज के गाए गीतों के अलबम पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। भारत सरकार ने भी पंडित जसराज की संगीत सेवाओं के लिए उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया है. इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड, लता मंगेशकर पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए भी अपनी संगीत सेवाएं दीं थी।
Tags : संगीत रत्नाकर स्वरलिपि
Related Questions
Web Title : Pandit Jasraj Ki Mrtyu Kab Hui