पंडित नरेंद्र शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(A) 18 फरवरी 1915 को
(B) 08 मार्च 1913 को
(C) 28 फरवरी 1913 को
(D) 12 अप्रैल 1918 को
Answer : 28 फरवरी 1913 को
Explanation : पंडित नरेंद्र शर्मा का जन्म 28 फरवरी 1913 को उत्तर प्रदेश के जहांगीरपुर में हुआ था। भंवरे ने खिलाया फूल, यशोमती मैया से बोले नंदलाला जैसे सदाबहार गीत लिखने वाले कवि-गीतकार पंडित नरेंद्र शर्मा ने बतौर गीतकार 1943 में फिल्म ‘हमारी बात’ से शुरुआत की। फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के गीत ‘नैया को खेवैया’ ने पहचान दिलाई। 1961 में गीत ‘ज्योति कलश छलके’ ने लोकप्रियता में चार चांद लगाए। 1957 में विविध भारती के रूप में भारतीय रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में एक सुरीला अध्याय जुड़ा। इसका विचार पंडित नरेंद्र शर्मा ने ही दिया था। 11 फरवरी, 1989 को उनका निधन हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams