पानी की बूंदे गोल क्यों होती है?

1. द्रव की बूंद गोल आकृति में क्यों होती है?
द्रव पृष्ठ तनाव के कारण गोलाकार आकृति बनाए रखता है। इसी गुण के कारण द्रव कम से कम आयतन घेरने का प्रयत्न करता है। किसी गोले का आयतन सबसे कम होता है, अत: द्रव की बूंदे गोलाकार होती है।

2. एक पत्थर को हवा में उड़ाने की अपेक्षा पानी में उठाना अधिक आसान है, क्यों?
आर्किमिडीज के सिद्धांत के अनुसार जब कोई वस्तु आंशिक या पूर्ण रूप से पानी में डुबाया जाता है तो उसके द्वारा विस्थापित जल के भार के बराबर कमी आ जाती है। इसीलिए पानी में उठाने पर पत्थर हल्का प्रतीत होता है।

3. गुब्बारा हवा में कैसे उड़ता है?
गुब्बारे में हीलियम तथा हाइड्रोजन गैस भरी जाती है तो हवा से हल्की होती है। गुब्बारा आयतन घेरता है एवं इसके द्वारा हटाये गये हवा का सार गुब्बारे के वजन से अधिक होता है। अत: गुब्बारा आर्किमिडीज के सिद्धांत के अनुसार हवा में उड़ता रहता है।

4. किसी बड़े ड्रम को खींचने की अपेक्षा लुढ़कानपा क्यों आसान है?
ड्रम को लुढ़काने से घर्षण शक्ति कम काम करती है और वह आसानी से लुढ़क जाती है। जबकि इसे खींचने में घर्षण शक्ति अधिक काम करती है। अत: इसे खींचना कठिन होता है।

Useful for Exams : Central and State Government Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : pani ki bunde gol kyu hoti hai