पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) श्रीलंका

Answer : अफगानिस्तान

Explanation : पंजशीर घाटी अफगानिस्तान में स्थित है। यह अफगानिस्तान की हिंदुकुश पहाड़ियों में स्थित है। 'पंचशीर' का मतलब है 'पांच शेरों की घाटी'। यह अफगानिस्तान के काबुल से 150 किलोमीटर दूर स्थित है जहां पंजशीर नदी बहती है। यहां ताजिक जाति के लोग रहते हैं। बता दें कि ताजिक असल में अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एथनिक ग्रुप (Ethnic Group) हैं। इनकी देश में कुल आबादी 25 से 30 प्रतिशत है। इसके साथ ही यहां हजारा जाति के लोग भी रहते हैं जो चंगेज खान का वंशज है। इसके अलावा यहां नूरिस्तानी, पशई जैसे समुदायों के लोग भी रहते हैं। यहां पन्ना बहुत मात्रा में मिलता है और यह चांदी के खान के लिए जाना जाता है। यहां बेहतरीन क्रिस्टल भी मिलते है। अमेरिका की कोशिश के कारण यहां आधुनिक सड़कें बन चुकी है। बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने वाले कट्टर इस्लामी संगठन तालिबान की पकड़ से यह प्रांत अभी दूर है।
Tags : अफगानिस्तान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panjshir Ghati Kaha Sthit Hai