पैरा कमांडो की सैलरी कितनी होती है?

(A) 15,500/- लगभग
(B) 25,000/- लगभग
(C) 35,000/- लगभग
(D) 40,500/- लगभग

Answer : 30,000/- लगभग

Explanation : पैरा कमांडो की सैलरी 7वें वेतन आयोग और अतिरिक्त भत्तों को मिलाकर करीब 35000/- रुपये होती है। पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की स्पेशल फोर्स की यूनिट होती है। एक पैरा कमांडो की ट्रेनिंग काम के साथ-साथ साढ़े तीन साल तक चलती रहती है। उसके बाद भी वक्‍त के हिसाब से कमांडो को अपडेट किया जाता रहता है। पैरा कमांडो स्पेशल ऑपरेशन, डायरेक्ट एक्शन, बंधक समस्या, आतंकवाद विरोधी अभियान, गैरपरंपरागत हमले, विशेष टोही मुहिम, विदेश में आंतरिक सुरक्षा, विद्रोह को कुचलने, दुश्मन को तलाशने और तबाह करने जैसे सबसे मुश्किल काम आते हैं। ये स्‍पेशल फोर्स देश ही नहीं, विदेशों में भी कई बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी है।

पैरा कमांडो ने इससे पहले जनवरी 2015 में म्यांमार में घुसकर आतंकवादियों को मारा था। मणिपुर में उग्रवादियों के इस हमले में देश के 18 जवान शहीद हुए थे। पैरा कमांडो बदला लेने के लिए यह काम सौंपा गया। इन कमांडो ने म्यांमार सीमा में घुसकर 38 उग्रवादियों को ढेर कर दिया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था जब भारतीय सैनिक किसी दूसरे देश की सीमा में घुसकर आतंकियों का सफाया करने में सफल रहे।
Related Questions
Web Title : Para Commando Ki Salary Kitni Hoti Hai