हर्षवर्धन को परम माहेश्वर किसमें कहा गया है?

(A) बाँसखेड़ा ताम्रपत्र में
(B) प्रयाग प्रशस्ति में
(C) प्रबन्धकोश में
(D) हर्षचरित में

rpsc-exam
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

Answer : बाँसखेड़ा ताम्रपत्र में

बाँसखेड़ा ताम्रपत्र में हर्षवर्धन को 'परम-माहेश्वर' कहा गया है। बाँसखेड़ा उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में स्थित है। इस स्थल से वर्धन वंश के शासक हर्षवर्धन का ताम्रपत्र लेख प्राप्त हुआ जिसका समय 628 ई. का है। इस अभिलेख में हर्ष के प्रशासन तथा राज्यवर्धन द्वारा मालवा नरेश देवगुप्त पर विजय इत्यादि का विवरण प्राप्त होता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Param Maheshwar Harshvardhan