परम तापक्रम पैमाना कौन सा है?

(A) सेल्सियस
(B) फारेनहाइट
(C) केल्विन
(D) इनमें से सभी

Answer : केल्विन

Explanation : केल्विन अथवा परमताप पैमाना-इन पैमाने को लॉर्ड केल्विन ने सन् 1852 में प्रचलित किया था। इसमें हिमांक 273 K तथा क्वथनांक 373 K होता है। इनके बीच की दूरी 100 बराबर भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाग को 1 K (Kelvin) कहते हैं। केल्विन पैमाने पर मापे गये ताप को परमताप भी कहते हैं। अत: इस पैमाने को परमताप पैमाना भी कहते हैं। नोट-केल्विन पैमाने के ताप लिखने में डिग्री नहीं लिखा जाता है। उदाहरण के लिए, 450°K गलत है, 450 K सही हैं।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Param Tapkram Paimana Kaun Sa Hai