परमादेश की रिट किसके विरुद्ध नहीं हो सकती?
(A) भारत की राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) स्थानीय प्राधिकरण
(D) न्यायालय एवं न्यायाधिकरण
Answer : भारत की राष्ट्रपति
Explanation : परमादेश का अर्थ है- "हम आदेश देते हैं, इस प्रकार परमादेश उच्चतम/उच्च न्यायालय का एक व्यादेश है, जिनके द्वारा किसी लोक प्राधिकारी को उनके विधिक या लोक कर्तव्य या संविधि के अधीन आरोपित कर्तव्य को पूरा करने का आदेश दिया जाता है। लेकिन यह रिट राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा राजदूतो के विरुद्ध जारी नहीं किया जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams