परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था?

Who invented the Atomic Bomb?

(A) एडवर्ड बटलर
(B) जॉन पेम्बर्टन
(C) विलियम स्टेनले
(D) जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर

inventions

Answer : जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर और मैनहट्टन परियोजना (Manhattan Project) के टीम

परमाणु बम का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर और मैनहट्टन परियोजना (Manhattan Project) पर उनकी टीम ने किया था। नाभिकीय अस्त्र या परमाणु बम एक विस्फोटक युक्ति है जिसकी विध्वंसक शक्ति का आधार नाभिकीय अभिक्रिया होती है। परमाणु बम में विस्फुटित होने वाला पदार्थ यूरेनियम या प्लुटोनियम होता है। परमाणु बम की अनियंत्रित शृंखला क्रियाओं के फलस्वरूप भीषण प्रचंडता के साथ परमाणु का विस्फोट होता है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Parmanu Bomb Ka Avishkaar Kisne Kiya Tha