परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?

What is the basis of the Atom Bomb?

(A) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन
(B) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(C) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(D) नियंत्रित नाभिकीय संलयन

Question Asked : SSC 2016

Answer : अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन

Explanation : परमाणु बम अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन सिद्धांत पर आधारित है। परमाणु बम को सामान्यतः नाभिकीय बम भी कहा जाता है। परमाणु बम को बनाने के लिए यूरेनियम अथवा प्लूटोनियम का प्रयोग किया जाता है, इसमें अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया होती है जिसके फलस्वरूप अपार ऊर्जा की मात्रा उत्पन्न होती है। बम में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ के लिए यह आवश्यक है कि उसका द्रव्यमान एक निश्चित द्रव्यमान से अधिक हो। इस निश्चित द्रव्यमान को क्रान्तिक द्रव्यमान कहते हैं। यदि बम में प्रयुक्त पदार्थ का द्रव्यमान क्रान्तिक द्रव्यमान से कम होगा तो वह पदार्थ विखण्डित न हो कर स्थायी बना रहेगा। इसके लिए विखंडित होने वाले पदार्थ के ऐसे दो टुकड़े लिये जाते हैं, जिनका द्रव्यमान क्रांतिक द्रव्यमान से कम होता है, इन दोनों टुकड़ों को अलग-अलग रखा जाता है। जब बम का विस्फोट करना होता है तो इन दोनों टुकड़ों को आपस में मिला दिया जाता है, जिससे कुल द्रव्यमान क्रांतिक द्रव्यमान से अधिक हो जाता है एवं अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया प्रारम्भ हो जाती है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Parmanu Bomb Kis Siddhant Par Aadharit Hai