परमाणु के नाभिक में क्या होता है?

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन के कण
(B) इलेक्ट्रॉन के कण
(C) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन के कण
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन के कण

Answer : प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन के कण

Explanation : परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन के कण होते है। छठी शताब्दी ईसा पूर्व में कणाद ऋषि ने बताया कि पदार्थ अत्यन्त छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना होता है। वर्ष 1808 में जान डाल्टन ने पदार्थ की संरचना के संदर्भ में बताया कि पदार्थ अत्यन्त छोटे-छोटे अविभाज्य कणों से मिलकर बना होता है, जिसे परमाणु कहते हैं। परमाणु के केन्द्र में एक नाभिक होता है जिसमें धनावेशित प्रोट्रॉन व उदासीन न्यूट्रॉन उपस्थित रहते हैं। ऋणावेशित कण इलेक्ट्रान नाभिक के चारों ओर बन्द कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Parmanu Ke Nabhik Mein Kya Hota Hai