पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों ले जाते है?

1. पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर क्यों जाते है?
पहाड़ों पर वायुदाब कैसा होता है क्योंकि वहा हवा कम घनी होती है और उसमें ऑक्सीजन की मात्रा भी कम होती है। अत: सांस लेने में कठिनाई होती है। इसलिए पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते है जिससे सांस लेने में ​कठिनाई न हो।

2. बादलों से घिरी राते स्वछच् आकाश में रातों को अपेक्षा अधिक गर्म क्यों होती है?
बादलों से घिरी राते अधिक गर्मी होती है क्योंकि विकिरण द्वारा आकाश में पहुंचने वाली गर्मी बादलों के कारण पृथ्वी पर ही रह जाती है।

3. चाय की केतली के ढक्कन में छिद्र क्यों होता है?
जब चाय बाहर निकाली जाती है तो उसका स्थान लेने के लिए हवा इसी छिद्र से अंदर जाती है। हवा के अंदर आने के कारण हवा का दाव बना रहता है व चाय आसानी से बाहर निकल जाती है।

4. बिजली चमकने का क्या कारण है?
बड़ी-बड़ी बूंदों के टूटने के कारण कही पर धन आवेश तथा कही पर ऋण आवेश अधिक हो जाता है। इस प्रकार बादलों के आधार पर ऋण तथा ऊपरी भाग में धन के आवेश होते है। इस अंतर के कारण तनाव बढ़ जाता है तथा विसर्जन होने से प्रकाश रेंखाए चमक उठती है, जिन्हें बिजली चमकना कहते हैं।

Useful for Exams : Central and State Government Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : parvatarohi apne sath oxygen cylinder kyu le jate hain