Paryavaran Objective General Knowledge Quiz in Hindi

पर्यावरण (Environment) पर आधारित 20 पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का सेट हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि IAS/PCS/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सेट परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप को समझने में आपकी मदद करेगा।

1. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है?

  • (A) हडसन
  • (B) डेन्यूब
  • (C) टेनिसी
  • (D) राईन

2. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाये जाते हैं?

  • (A) पतझड़ी वन
  • (B) शंकुधारी वन
  • (C) घास स्थल
  • (D) उष्ण कटिबघीय वन

3. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आती है?

  • (A) सोन
  • (B) कोसी
  • (C) गंडक
  • (D) मूयराक्षी

4. साइलेण्ट वेली प्रोजेक्ट का सम्बन्ध किस राज्य से है?

  • (A) केरल
  • (B) कर्नाटक
  • (C) उत्तराखण्ड
  • (D) ओडिशा

5. किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

  • (A) महानदी
  • (B) गोदावरी
  • (C) कृष्णा
  • (D) कावेरी

6. भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

  • (A) 2.4
  • (B) 2.9
  • (C) 3.4
  • (D) 1.2

7. निम्न में से कौन-सी नदी वृद्ध गंगा के नाम से जानी जाती है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) महानदी
  • (C) कृष्णा
  • (D) कावेरी

8. दक्षिण भारत की नदी में सबसे लंबी नदी है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) कृष्णा
  • (C) कावेरी
  • (D) नर्मदा

9. पृथ्वी के वातारण में आने वाले उल्का पिण्ड को किस मण्डल द्वारा रोका जाता है?

  • (A) समतापमण्डल
  • (B) क्षोभमण्डल
  • (C) मध्यमण्डल
  • (D) आयन मण्डल

10. ओजोन परत किस परत पर पाई जाती है?

  • (A) आयनमण्डल
  • (B) क्षोभमण्डल
  • (C) समतापमण्डल
  • (D) मध्यमण्डल

11. वह कौन-सा ग्रह है जो पूर्व से पश्चिम की ओर चक्कर लगाता है?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) मंगल
  • (D) पृथ्वी

12. भारत सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब लागू किया था?

  • (A) 1955 में
  • (B) 1986 में
  • (C) 1965 में
  • (D) 1990 में

13. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के पहाड़ पर पाये जाते हैं?

  • (A) कामेट
  • (B) नंदा देवी
  • (C) कंचनाजंगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

  • (A) 8
  • (B) 15
  • (C) 6
  • (D) 11

15. भारत में राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहां पर स्थित है?

  • (A) अमृतसर
  • (B) नागपुर
  • (C) दिल्ली
  • (D) कोलकाता

16. निम्नलिखित में से वह कौन-सा महासागर है जो सबसे बड़ा है?

  • (A) हिन्द महासागर
  • (B) प्रशांत महासागर
  • (C) अटलांटिक महासागर
  • (D) अंटार्कटिका महासागर

17. नाइट्रोजन गैस की मात्रा वायुमण्डल में कितने प्रतिशत है?

  • (A) 12 प्रतिशत
  • (B) 90 प्रतिशत
  • (C) 78 प्रतिशत
  • (D) 25 प्रतिशत

18. विश्व का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जन देश कौन-सा है?

  • (A) अमेरिका
  • (B) चीन
  • (C) रूस
  • (D) भारत

19. राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) राजस्थान
  • (C) गुजरात
  • (D) कर्नाटक

20. भारत की पहली सैटेलाइट कब लांच हुई थी?

  • (A) 20 जनवरी 1950
  • (B) 19 अप्रैल 1975
  • (C) 30 मई 1980
  • (D) 5 अगस्त 1965

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted