पाँव उखड़ना का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) इच्छा रहने पर भी मना करना
(B) विश्वास ही सब कुछ है। विश्वास ही फलदायक है
(C) हिम्मत हारना, साहस खोना
(D) धन ही प्रतिष्ठा का मूल है। धनवान की सब इज्जत करते है
Answer : हिम्मत हारना, साहस खोना
Explanation : पाँव उखड़ना का अर्थ pav ukhadna है 'हिम्मत हारना, साहस खोना।' हिंदी लोकोक्ति पाँव उखड़ना का वाक्य में प्रयोग होगा – महाराणा प्रताप की शक्ति देखकर मुगल सैनिकों के पांव उखड़ने लगे। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'पाँव उखड़ना' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, हिंदी लोकोक्तियाँ, हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams