पेरिस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) विवर्तन (diffraction)
(B) परावर्तन और व्यतिकरण (reflection and interference)
(C) परावर्तन और अपवर्तन (reflection and refraction)
(D) केवल अपवर्तन (refraction only)

Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 द्वितीय पाली]

Answer : परावर्तन और अपवर्तन (reflection and refraction)

पेरिस्कोप परावर्तन और अपवर्तन सिद्धांत पर कार्य करता है। पेरिस्कोप में दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 45 डिग्री कोण पर स्थित होते हैं। इन दर्पणों की परावर्तक सतहें आमने-सामने होती हैं। अत: ऊपर वाले सिरे से होकर प्रवेश करने वाली किरणें दर्पण द्वारा परावर्तित होकर नीचे की ओर आती हैं और दूसरे दर्पण द्वारा परावर्तित होकर आंखों में प्रवेश करती हैं। पनडुब्बी जहाज में इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है। युद्ध के समय बंकर में छिपे सैनिक जमीन पर चल रहे दुश्मनों की गतिविधियों को देखने के लिए भी इसका उपयोग ​करते हैं।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Periscope Kis Siddhant Par Karya Karta Hai