फोटोस्टेट मशीन का आविष्कार कब और किसने किया?

(A) 1901 में ऑटो कॉरनेई ने
(B) 1959 में चेस्टर कार्लसन ने
(C) 1995 में गैलीलियो गैलिली ने
(D) 1980 में जेम्स पक्ले ने

Answer : 1959 में चेस्टर कार्लसन ने

Explanation : फोटोस्टेट मशीन का आविष्कार 1959 में चेस्टर कार्लसन ने अपने इंजीनियर दोस्त ऑटो कॉरनेई की मदद से किया था। उस मशीन का नाम जेरॉक्स 914 इसलिए रखा गया था, क्योंकि यह 9 इंच/14 इंच तक की माप वाले कागजों की कॉपी कर सकती थी। इसके अलावा यह मशीन एक कॉपी 26.4 सेकेंड्स में करती थी। उस समय जेरॉक्स मशीन के साथ एक आग बुझाने का यंत्र भी दिया जाता था। क्योंकि मशीन बहुत ज्यादा गर्म हो जाने पर आग पकड़ लेती थी। अमेरिका के राजनीतिक कार्यकर्ता रैल्फ ने तो यहां तक दावा किया था कि उनके ऑफिस में रखी एक जेरॉक्स 914 मशीन में चार महीने के अंतराल में तीन बार आग लगी थी। इन कमियों के बाद भी उस वक्त इस मशीन को लोगों ने खूब पसंद किया, क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई मशीन नहीं बनी थी और यह उनके काम को आसान बना रही थी। इसके बाद इस मशीन में बदलाव होते गए और इसकी कमियां दूर होती गईं।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Photostat Machine Ka Avishkar Kab Aur Kisne Kiya