फुलकारी कढ़ाई किस राज्य की कला है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) गुजरात
Explanation : फुलकारी कढ़ाई पंजाब राज्य की कला है। फुलकारी शब्द 'फूल' और 'कारी' से बना है जिसका मतलब फूलों की कलाकारी। फुल्कारी की शुरुआत पंजाब में 15वीं सदी में हुई थी। यह एक प्रकार की कढ़ाई होती है, जो चुनरी, दुपट्टा और जूतियों पर हाथों से की जाती है। फुल्कारी में वस्त्र की पूरी जमीन कढ़ाई किए हुए फूल पत्तियों द्वारा आच्छादित रहती है। शुरुआती दौर में फुलकारी हर तरह के कपड़ों पर की जाती थी लेकिन बाद में ये सिर्फ स्कार्व्स और शॉल्स तक ही सीमित हो गई और कभी-कभी शूज़, बेल्ट्स और बैग्स जैसी ऐक्सेसरीज़ पर भी।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams