भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान | Physics GK Question and Answer in Hindi

Physics GK Question and Answer in Hindi : भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इसलिए फिजिक्स जीके क्वेश्चन इन हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित क्विज दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी physics GK की तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।


1. लाल ग्रह (Red Planet) के नाम से कौन सा ग्रह जाना जाता है?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) मंगल
  • (D) शनि

2. पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?

  • (A) 360 दि
  • (B) 364 दिन
  • (C) 365.25 दिन
  • (D) 24 घंटे

3. रेडियोधर्मिता किससे नापी जाती है?

  • (A) गिगर मूलर काउंटर
  • (B) पोलरिमीटर
  • (C) कैलोरी मीटर
  • (D) बैरोमीटर

4. मिथेन किसके वायुमंडल में उपस्थित है?

  • (A) चद्रंमा
  • (B) सूर्य
  • (C) बृहस्पति
  • (D) मंगल

5. एक खगोलीय इकाई के बीच की औसत दूरी क्या है?

  • (A) पृथ्वी और सूर्य
  • (B) पृथ्वी और चंद्रमा
  • (C) बृहस्पति और सूर्य
  • (D) प्लूटो और सूर्य

6. ब्लैक होल के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?

  • (A) सी बी रमन
  • (B) एच जे भाभा
  • (C) एस चंद्रशेखर
  • (D) एच. खुराना

7. आकाशीय पिंडों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं?

  • (A) एस्ट्रोफिजिक्स
  • (B) एस्ट्रोनॉमी
  • (C) एस्ट्रॉनाटिक्स
  • (D) एस्ट्रॉलॉजी

8. कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की थी?

  • (A) ब्रूनो रोसी
  • (B) विक्टर हेस
  • (C) कॉपरनिकस
  • (D) एडविन हबल

9. रडार के आविष्कारक कौन थे?

  • (A) जे एच वान टैसेल
  • (B) बिल्हेल्म के रॉन्टजन
  • (C) पी टी फार्न्सवर्थ
  • (D) राबर्ट वाट्सन

10. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं?

  • (A) एडीसन
  • (B) न्यूटन
  • (C) फैराडे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरु हुआ उन्होंने किसकी खोज की थी?

  • (A) हवाई जहाज की
  • (B) टेलीफोन की
  • (C) सेफ्टी लैंप की
  • (D) डायनामाइट की

12. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

  • (A) डब्ल्यू रैमजे
  • (B) रॉबर्ट मालेज
  • (C) जे एल बेयर्ड
  • (D) जॉनसन

13. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया था?

  • (A) दूरबीन
  • (B) रेडियो
  • (C) विमान
  • (D) उपग्रह

14. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?

  • (A) हॉपकिन्स
  • (B) रॉन्टजन
  • (C) मार्कोनी
  • (D) मोर्स

15. परमाणु बम का विकास किसने किया?

  • (A) जे रॉबर्ट ओपेन हीमर
  • (B) वर्नर वॉन ब्रॉन
  • (C) एडवर्ड टेलर
  • (D) सैमुएल कोहेन

16. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया?

  • (A) वर्नस वॉन ब्रॉन
  • (B) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
  • (C) एडवर्ड टेलर
  • (D) सैमुएल कोहेन

17. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?

  • (A) वर्नर वॉम ब्रौन
  • (B) एडवर्ड टेलर
  • (C) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
  • (D) सैमुएल कोहेन

18. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?

  • (A) नोल और रूस्का
  • (B) रॉबर्ट कोच
  • (C) ल्यूसेन हॉक
  • (D) सी पी स्वानसन

19. स्कूटर के आविष्कार किसने किया था?

  • (A) ब्राड शॉ
  • (B) डैमलर
  • (C) आइंस्टीन
  • (D) फारमिच

20. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) किससे नापी जाती है?

  • (A) हाइड्रोमीटर
  • (B) हाइग्रोमीटर
  • (C) लैक्टोमीटर
  • (D) पोटैन्शियोमीटर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted