Physics (भौतिक विज्ञान) GK Question and Answers in Hindi

Physics GK Question and Answer in Hindi : भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स जीके क्वेश्चन इन हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित क्विज दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी physics GK की तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।
1. कार्य का मात्रक क्या है?

  • (A) जूल
  • (B) न्यूटन
  • (C) वाट
  • (D) डाइन

2. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?

  • (A) दूरी
  • (B) समय
  • (C) प्रकाश तीव्रता
  • (D) द्रव्यमान

3. ऐम्पियर किसका मात्रक हैं?

  • (A) प्रकाश तीव्रता
  • (B) विद्युत आवेश
  • (C) विद्युत धारा
  • (D) चुंबकीय क्षेत्र

4. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई हैं?

  • (A) दूरी
  • (B) समय
  • (C) प्रकाश की चमक
  • (D) चुंबकीय बल

5. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?

  • (A) ज्योति तीव्रता का
  • (B) ज्योति फ्लक्स का
  • (C) A एवं B दोनों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?

  • (A) वेग
  • (B) त्वरण
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) बल

7. रॉकेट किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?

  • (A) ऊर्जा संरक्षण
  • (B) बर्नोली प्रमेय
  • (C) एनेगाड्रो परिकल्पना
  • (D) संवेग संरक्षण

8. बल किसका गुणनफल है?

  • (A) द्रव्यमान और वेग का
  • (B) द्रव्यमान और त्वरण का
  • (C) भार और वेग का
  • (D) भार और त्वरण का

9. शरीर का वजन कितना होता है?

  • (A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है।
  • (B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
  • (C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है।
  • (D) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है।

10. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?

  • (A) 6000N
  • (B) 60N
  • (C) 1000N
  • (D) 100N

11. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है?

  • (A) 2 किग्रा
  • (B) 3 किग्रा
  • (C) 4 किग्रा
  • (D) 29.4 किग्रा

12. 1 किलोग्राम राशि का वजन क्या है?

  • (A) 1N
  • (B) 10N
  • (C) 9.8N
  • (D) 9N

13. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल क्या होता है?

  • (A) बल
  • (B) टॉर्क
  • (C) कार्य
  • (D) कोणीय संवेग

14. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना क्यों कठिन है?

  • (A) बर्फ सड़क से सख्त होती है।
  • (B) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
  • (C) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।
  • (D) बर्फ से सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

15. पानी का घनत्व अधिकतम कितना होता है?

  • (A) 100°C
  • (B) 4°C
  • (C) 0°C
  • (D) – 4°C

16. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में क्यों चिपक जाते हैं?

  • (A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
  • (B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
  • (C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
  • (D) दाब व गलनांक मे कोई संबंध नहीं है।

17. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही क्यों निकलने लगती है? (UPPCS 1992)

  • (A) वायुदाब में कमी के कारण
  • (B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
  • (C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
  • (D) अत्यधिक भार के कारण

18. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?

  • (A) क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है।
  • (B) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।
  • (C) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
  • (D) उपर्यक्त में से कोई सही नहीं है।

19. साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब कितना होता है?

  • @(A) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है।
  • (B) वायुमंडलीय दाब से कम होता है।
  • (C) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है।
  • (D) वायुमंडजलीय दाब का आधा होता है।

20. प्रेशर कुकर में खाना क्यों जल्दी पकता हैं?

  • (A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
  • (B) अधिक दाब पर पानी अधिका तापक्रम पर उबलने लगता है
  • (C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
  • (D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती है।

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted