Online Physics GK Test in Hindi, Physics Question & Answer in Hindi

Physics GK Test in Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स सामान्य ज्ञान (Physics General Knowledge) पर अक्सर प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए फिजिक्स जीके क्वेश्चन इन हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित क्विज दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी physics GK की तैयारी को जांच सकते है।


1. ऊंचाई नापने के लिये किसका उपयोग होता है?

  • (A) बैरोमीटर
  • (B) प्लानी मीटर
  • (C) अल्टीमीटर
  • (D) हाइड्रोमीटर

2. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?

  • (A) एस्टोमीटर
  • (B) क्रेस्कोग्राफ
  • (C) एक्टिनोमीटर
  • (D) बैरोमीटर

3. समुद्रों की गहराई को मापने के लिए किस ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है?

  • (A) रडार
  • (B) सोनार
  • (C) आल्टीमीटर
  • (D) वेन्चुरीमीटर

4. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या हैं?

  • (A) तापमान को मापना
  • (B) तापमान को बढ़ाना
  • (C) तापमान को स्थिर रखना
  • (D) ताप को विद्युत में बदलना

5. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया था?

  • (A) न्यूटन
  • (B) पास्कल
  • (C) आइंस्टीन
  • (D) आर्किमिडीज

6. Low of Floating सिद्धांत की खोज किसने की थी?

  • (A) न्यूटन
  • (B) राइटर ब्रदर्स
  • (C) गैलीलियो
  • (D) आर्किमिडीज

7. ध्वनि का एक अभिलक्षण्पा तारत्व (pitch)​ किसपर निर्भर करती है?

  • (A) तीव्रता पर
  • (B) आवृत्ति पर
  • (C) गुणता पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. एक अवतल दर्पण के वक्रता-केंद्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ बनेगा?

  • (A) मुख्य फोकस पर
  • (B) मुख्य फोकस तथा वक्रता केद्र के बीच
  • (C) वक्रता केद्र पर
  • (D) वक्रता केद्र के पर

9. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या है?

  • (A) शून्य
  • (B) अनन्त
  • (C) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. जल से भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है?

  • (A) प्रकाश का परावर्तन
  • (B) प्रकाश का अपवर्तन
  • (C) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • (D) प्रकाश का व्यतिकरण

11. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में क्या अनुभव करेगा?

  • (A) कम गर्मी तथा कम सर्दी
  • (B) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी
  • (C) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी
  • (D) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी

12. यदि एक पिंड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलांतर (phase difference) कितना होगा?

  • (A) 0°
  • (B) 90°
  • (C) 180°
  • (D) 270°

13. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

  • (A) केवल चालन
  • (B) केवल संवहन
  • (C) केवल विकिरण
  • (D) चालन एवं विकिरण दोनों

14. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर क्यों बेहतर है?

  • (A) उच्चतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
  • (B) निम्नतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
  • (C) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है।
  • (D) वायुमंडल में बढ़ी हुई ओजोन मात्रा के कारण कम हो जाता है।

15. जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं?

  • (A) श्यानता
  • (B) पृष्ठ तनाव
  • (C) घर्षण
  • (D) प्रत्यास्थता

16. एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दबाव सबसे अधिक कब होता है?

  • (A) जब वह नीचे भूमि पर लेट जाता है।
  • (B) जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है।
  • (C) जब वह दोनों पादों को भूमि पर सपाट रख कर खड़ा होता है।
  • (D) उपर्युक्त सभी समान दबाव उत्पन्न करते हैं।

17. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

  • (A) प्रकाश के नियमित परावर्तन
  • (B) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
  • (C) प्रकाश के अपवर्तन
  • (D) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन

18. श्री सी.वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

  • (A) ध्वनिमापी
  • (B) प्रकाश प्रकीर्णन
  • (C) रेडियोधार्मिता
  • (D) क्रायोजेनिकी

19. क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया था?

  • (A) एस एन बोस
  • (B) पी सी राय
  • (C) जे सी बोस
  • (D) पी सी महालनोबस

20. 0°C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है?

  • (A) 1 पास्कल
  • (B) 1 ऐटमास्फियर
  • (C) 1 बार
  • (D) 1 प्वाज

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted