Physics Mock Test in Hindi Online Question and Answers Quiz MCQs

Physics Mock Test in Hindi : भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स में अपनी प्रतियोगी परीक्षा के हिसाब से की गई तैयारी को यहां दिये फिजिक्स सामान्य ज्ञान (Physics General Knowledge) के 20 सवालों से परखें। इससे आप जांच पायेगें कि आप Physics GK में कितने तैयार है।


1. त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है?

  • (A) होलोग्राफी
  • (B) फोटोग्राफी
  • (C) फोटोक्रोमेटिक
  • (D) रेडियोग्राफी

2. 'ब्रह्मांड प्रसारित हो रहा है।' यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?

  • (A) न्यूटन
  • (B) एडविन हब्बल
  • (C) गैलीलियो
  • (D) कॉपरनिकस ने

3. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?

  • (A) न्यूटन ने
  • (B) केप्लर ने
  • (C) गैलीलियो ने
  • (D) कॉपरनिकस ने

4. पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया?

  • (A) अरस्तू ने
  • (B) गैलीलियो ने
  • (C) कॉपरनिकस ने
  • (D) एडविन हब्बले ने

5. ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) हीलियम
  • (D) ऑक्सीजन

6. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?

  • (A) नाभिकीय संलयन
  • (B) नाभिकीय विखंडन
  • (C) विद्युत चुंबकीय प्रेरण
  • (D) विद्युत बल

7. तारों व आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए प्रमुख उपकरण क्या है?

  • (A) फोटोमीटर
  • (B) बैरोमीटर
  • (C) विस्कोमीटर
  • (D) इंटरफेरोमीटर

8. कौन से दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं है?

  • (A) पृथ्वी व बृहस्पति
  • (B) बुध व शुक्र
  • (C) बुध व मंगल
  • (D) शुक्र व मंगल

9. किस ग्र​ह के सबसे अधिक उपग्रह हैं?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) मंगल
  • (C) शनि
  • (D) शुक्र

10. किस ग्रह को भोर का तारा (Morning star) के नाम से जाना जाता है?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) मंगल
  • (D) शनि

11. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) मंगल
  • (D) शनि

12. सूर्य की सतह पर तापमान कितना होता है?

  • (A) 5800C
  • (B) 1000C
  • (C) 2000C
  • (D) 4000C

13. सूर्य के सबसे निकट तारा कौन सा है?

  • (A) बीटा सेन्टोरी
  • (B) एल्फा सेन्टोरी
  • (C) गामा सेन्टोरी
  • (D) प्रोक्सिमा सेन्टोरी

14. नेप्च्यून की खोज किसने की थी?

  • (A) गैले ने
  • (B) गैलीलियो ने
  • (C) कैप्लर ने
  • (D) न्यूटन ने

15. सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह कौन सा है?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) पृथ्वी
  • (D) मंगल

16. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) पृथ्वी
  • (D) मंगल

17. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा हैं?

  • (A) शनि
  • (B) बृहस्पति
  • (C) मंगल
  • (D) प्लूटो

18. हैली का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा कितने वर्षों में करता है?

  • (A) 40 वर्षों में
  • (B) 46 वर्षों में
  • (C) 60 वर्षों में
  • (D) 76 वर्षों में

19. मनुष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा?

  • (A) 1963 ई.
  • (B) 1965 ई.
  • (C) 1969 ई.
  • (D) 1972 ई.

20. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?

  • (A) नीला
  • (B) लाल
  • (C) सफेद
  • (D) काला

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted