Physics Quiz Question and Answer in Hindi | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Physics Quiz Question and Answer in Hindi : भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए फिजिक्स जीके क्वेश्चन इन हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित क्विज दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी physics GK की तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।


1. सोनार (SONAR) किसके द्यारा प्रयोग में लाया जाता है?

  • (A) अंतरिक्ष यात्री
  • (B) डॉक्टर
  • (C) इंजीनियर
  • (D) नौसंचालक

2. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप क्या है?

  • (A) 280
  • (B) 290
  • (C) 300
  • (D) 310

3. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?

  • (A) – 40°
  • (B) – 212°
  • (C) 40°
  • (D) 100°

4. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है?

  • (A) 98°F
  • (B) 98°C
  • (C) 68°F
  • (D) 66°F

5. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप क्या होता है?

  • (A) 37°C
  • (B) 37°F
  • (C) 98.4°C
  • (D) 98.4°K

6. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को छुने पर लोहे का गुटका क्यों ज्यादा ठंडा लगता है?

  • (A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।
  • (B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
  • (C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराबा चालक है।
  • (D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

7. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है?

  • (A) चालन
  • (B) संवहन
  • (C) विकिरण
  • (D) प्रकीर्णन

8. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह क्यों दी जाती है?

  • (A) वे भद्र दिखते हैं।
  • (B) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है।
  • (C) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।
  • (D) यह एक परम्परा है।

9. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को​ क्या ​कहते हैं?

  • (A) वाष्पीकरण
  • (B) संघनन
  • (C) हिमीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

  • (A) वाष्पीकरण
  • (B) संघनन
  • (C) हिमीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. पहाड़ों पर पानी किसतापमान पर उबलने लगता है?

  • (A) 100°C से कम
  • (B) 100°C से अधिक
  • (C) 100°C
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. उबलते पानी की अपेक्षा भाप से हाथ अधिक क्यों जलता है?

  • (A) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।
  • (B) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।
  • (C) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है।
  • (D) भाप हल्की होती है।

13. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है?

  • (A) ऊर्जा संरक्षण
  • (B) ताप संरक्षण
  • (C) कार्य संरक्षण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?

  • (A) अनुप्रस्थ तरंग
  • (B) अनुदैर्घ्य तरंग
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें कोई नहीं

15. प्रकाश विकिरण की प्रकृति क्या होती है?

  • (A) तरंग के समान
  • (B) कण के समान
  • (C) तरंग एवं कण दोनों के समान
  • (D) तरंग एवं कण के समान नहीं

16. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति क्या होगी?

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) वैसी ही रहती है
  • (D) सहसा गिर जाती है

17. सूर्यग्रहण कब होता है?

  • (A) चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
  • (B) सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
  • (C) पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है।
  • (D) सूर्य, चंद्रमा व पृथ्वी एक सीध मे नहीं होते हैं।

18. चंद्रग्रहण क्यों घटित होता है?

  • (A) अमावस्या के दिन
  • (B) पूर्णिमा के दिन
  • (C) अर्धचंद्र के दिन
  • (D) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

19. किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई घड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है?

  • (A) परावर्तन
  • (B) न्यूटन का गति नियम
  • (C) अपवर्तन
  • (D) उत्प्लावन

20. इंद्रधनुष किसके कारण होता है।

  • (A) परावर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) प्रकीर्णन
  • (D) परावर्तन एवं अपवर्तन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted