Physics Quiz Question in Hindi Online Physics Question and Answers

Physics Quiz Question in Hindi : भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स में अपनी प्रतियोगी परीक्षा के हिसाब से की गई तैयारी को यहां दिये फिजिक्स सामान्य ज्ञान (Physics General Knowledge) के 20 सवालों से परखें। इससे आप जांच पायेगें कि आप Physics GK में कितने तैयार है।


1. आकाश का रंग नीला क्यों प्रतीत होता है?

  • (A) विवर्तन के कारण
  • (B) अपवर्तन के कारण
  • (C) प्रकीर्णन के कारण
  • (D) परावर्तन के कारण

2. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण (Diffusion) का कारण क्या है?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) धूलकण
  • (C) हीलियम
  • (D) जलवाष्प

3. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है?

  • (A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
  • (B) यह आंखो के लिये आरामदायक होता है।
  • (C) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता हे।
  • (D) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है।

4. समुद्र नीला क्यों प्रतीत होता है?

  • (A) अधिक गहराई के कारण
  • (B) आकश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  • (C) जल के नीले रंग के कारण
  • (D) जल की ऊपरी सतह के कारण

5. अस्त होते समय सूर्य लाल क्यों दिखायी देता है?

  • (A) परवर्तन के कारण
  • (B) प्रकीर्णन के कारण
  • (C) अपवर्तन के कारण
  • (D) विवर्तन के कारण

6. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?

  • (A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
  • (B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
  • (C) अपवर्तन और परिक्षेपण
  • (D) ध्रुवण और व्यतिकरण

7. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) समतल उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) उत्तल दर्पण

8. दाढ़ी बनाने के​ लिये कौन सा दर्पण काम में लेते हैं?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) समतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिंब बनता है?

  • (A) वास्तविक तथा उल्टा
  • (B) वास्तविक तथा सीधा
  • (C) आभासी तथा उल्टा
  • (D) आभासी तथा सीधा

10. 1.5 मीटर लंबे व्यक्ति को अपना संपूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लंबाई क्या होगी?

  • (A) 1. मीटर
  • (B) 0.75 मीटर
  • (C) 3 मीटर
  • (D) 2 मीटर

11. पोजिट्रॉन ((Positron) की खोज किसने की थी?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) जे जे थॉमसन
  • (C) चैडविक
  • (D) एंडरसन

12. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या क्या होगी?

  • (A) शून्य
  • (B) एक
  • (C) तीन
  • (D) पाँच

13. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?

  • (A) थॉमसन
  • (B) जेम्स वाट
  • (C) गैलीलियो
  • (D) रदरफोर्ड

14. नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

  • (A) थोरियम को
  • (B) ग्रेफाइट को
  • (C) रेडियम को
  • (D) साधारण जल को

15. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग ​कहां होता है?

  • (A) एक्स किरणों के उत्पादन में
  • (B) नाभिकीय विखंडन के प्रचालन में
  • (C) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
  • (D) परमाणु त्वरण में

16. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है?

  • (A) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
  • (B) तापक्रम योंकि एक उत्सर्जित करता है
  • (C) ऊष्मा
  • (D) ऊर्जा

17. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा किसके द्यारा उत्पन्न होती है?

  • (A) नियंत्रित संलयन
  • (B) अनियंत्रित संलयन
  • (C) नियंत्रित विखंडन
  • (D) अनियंत्रित विखंडन

18. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?

  • (A) मंदक
  • (B) शीतलक
  • (C) परिरक्षक
  • (D) नियंत्रक

19. द्रव्यमान-ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है?

  • (A) क्वान्टम सिद्धांत
  • (B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
  • (C) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
  • (D) सापेक्षाता का विशिष्ट सिद्धांत

20. रडार का उपयोग किसलिये किया जाता है?

  • (A) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
  • (B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
  • (C) ग्रहों को देखने के लिये
  • (D) भूकंपों की तीव्रता का पता लगाने के लिये

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted