पीपल का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Answer : फाइकस रेलीजिओसा (Ficus religiosa)

Explanation : पीपल का वैज्ञानिक नाम फाइकस रेलीजिओसा (Ficus religiosa) है। औषधीय गुणों से सम्पन्न पीपल आक्सीजन का प्राकृतिक प्लांट होता है। परिपक्व पेड़ से 24 घंटे में 500 से 600 लीटर तक आक्सीजन वातावरण को मिलती है। इसके अलावा गैस, कब्ज, दांतों की समस्या, त्वचा रोग, सांसों की तकलीफ आदि में यह पौधा औषधीय नजरिए से बहुत उपयोगी है। पीपल के पेड़ का अहम और उपयोगी गुण है कि यह मृदा क्षरण को रोकता है। यह स्वयं में इको सिस्टम का पर्याय माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु का रुप है। इसलिए इसे धार्मिक क्षेत्र में श्रेष्ठ देव वृक्ष की पदवी मिली और इसका विधि विधान से पूजन आरंभ हुआ। हिन्दू धर्म में अनेक अवसरों पर पीपल की पूजा करने का विधान है।
Related Questions
Web Title : Pipal Ka Vaigyanik Naam Kya Hai