पीतल (Brass) में क्या होता है?

What happens in Brass?

(A) तांबा और जिंक
(B) तांबा और टिन
(C) तांबा और चांदी
(D) तांबा और निकेल

Answer : तांबा और जिंक

पीतल में तांबा और जिंक का मिश्रण होता है। इसमें तांबा और जिंक का अनुपात गुण के आधार पर अलग-अलग रहता है। इसका उपयोग सोने की तरह चमकने के कारण सजावट में किया जाता है तथा जहां कम घर्षण की आवश्यकता होती है, वहां इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे-ताले, गियर, वाल्व तथा वाद्ययंत्र में यह अन्य धातुओं में लचीला होता है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pital Me Kya Hota Hai