पिज़्ज़ा (Pizza) किस भाषा का शब्द है?

Pizza is the word of which language

(A) रशियन
(B) फ्रेंच
(C) ईरानी
(D) इतालवी

kisne

Answer : इतालवी (Italian) भाषा

पिज़्ज़ा (Pizza) इतालवी (Italian) भाषा का शब्द हैं और इसका उच्चारण पापारात्सी है ना कि पापाराज़ी। वर्ष 1958 में डेन और फ्रेंक कार्नी नामक भाईयों ने अपने दोस्त के सुझाव पर अपने क्षेत्र कंसास में 'पिज्जा हट' की शुरूआत की थी। खास बात यह है के उन्होंने यह नाम इसलिए चुना, क्योंकि अपने रेस्तरां के लिए जो साइन उन्होंने खरीदा था, उसमें सिर्फ नौ अक्षर ही आ सकते थे, इसलिए उन्होंने हैटनुमा लोगों के साथ यह नाम रख दिया।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Pizza Kis Bhasha Ka Shabd Hai