पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं?

Answer : पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी

Explanation : हर राज्यों में पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकलती ही रहती है। इसके लिए सभी राज्यों के मानदंड लगभग समान ही होते है। जैसे उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा किया जाता है। इसकी लिखित परीक्षा में कुल 400 अंक के 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। यह पेपर चार भागों में विभाजित होता है। सामान्य हिंदी (40 प्रश्न), कानून/संविधान (24 प्रश्न) और सामान्य ज्ञान (16 प्रश्न), संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (40 प्रश्न) और मानसिक अभिरुचि/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा (40 प्रश्न)। लिखित परीक्षा में आपको अधिकतम 120 मिनट का समय मिलता है। इसे क्वालीफाई करने के लिए चारों भागों में 35-35 प्रतिशत अंक व कुल 50% अंक होने चाहिए। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) (आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है) व शारीरिक परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाता है। इन दोनों परीक्षाओं की प्रकृति क्वालीफाइंग है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। सभी चरणों में सफल विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट में जगह मिलती है। अंतिम रूप से इस लिस्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है।
Related Questions
Web Title : Police Sub Inspector Kaise Banate Hain