पोलियो का टीका किससे बनाया जाता है?
(A) जीवित तनु जीव
(B) मरे जीव से
(C) विषाणु
(D) एरोबिक बैक्टीरिया
Explanation : पोलियो का टीका जीवित तनु जीव (Live attenuated organism) से बनाया जाता है। दुनियाभर में पोलियो से लड़ने के लिये दो पोलियो वैक्सीन बने, पहला जोनास सॉल्क द्वारा 1952 में विकसित किया गया। दूसरी वैक्सीन अल्बर्ट साबिन द्वारा जीवित तनु (कमजोर किए गये) पोलियोवायरस जो निष्क्रिय पोलियो वायरस पर आधारित थी, द्वारा बनायी गई। 1962 में इस वैक्सीन को लाइसेंस प्राप्त हुआ था।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams