Political Science GK Test in Hindi Question and Answers Quiz MCQs

Political Science GK Test in Hindi : सरकारी परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए Political Science GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां ‘राजनितिक विज्ञान’ पर आधारित 20 सवालों की Political Science GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. भारत का पहला विधि और न्याय (Law and Justice) का मंत्री कौन है?

  • (A) अशोक कुमार सेन
  • (B) हंस राज खन्ना
  • (C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
  • (D) अन्य

2. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए न्युनतम उम्र क्या है?

  • (A) 25
  • (B) 30
  • (C) 35
  • (D) 18

3. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड क्रिप्स
  • (C) लॉर्ड कर्जन
  • (D) लॉर्ड माउण्टबेटन

4. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे?

  • (A) दीवाना चमनलाल
  • (B) लाला राजपत राय
  • (C) स्वामी सहजानन्द
  • (D) जवाहरलाल नेहरू

5. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था?

  • (A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
  • (B) लोकमान्य तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) महात्मा गांधी

6. महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) मदनमोहन मालवीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था?

  • (A) 1947
  • (B) 1950
  • (C) 1939
  • (D) 1937

8. किस राष्ट्रीय नेता को लोकहितवादी कहा गया है?

  • (A) गोपालहरी देशमुख
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) मोतीलाल नेहरू
  • (D) महात्मा गांधी

9. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता क्या है?

  • (A) जाति और धर्म
  • (B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित
  • (C) राष्ट्रीय हित और धर्म
  • (D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित

10. गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया?

  • (A) 1961
  • (B) 1947
  • (C) 1950
  • (D) 1963

11. किसी राज्य के राज्यपाल को किसकी शक्ति नहीं है?

  • (A) विधान सभा भंग करने की
  • (B) विधान सभा स्थगित करने की
  • (C) विधान सभा बुलाने की
  • (D) विधान सभा का सत्तवसान करने की

12. उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?

  • (A) सुनन्दा भण्डारे
  • (B) इन्दिरा जयसिंह
  • (C) फतिमा बीवी
  • (D) लीला सेठ

13. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोक सभा अध्यक्ष
  • (D) मुख्यमंत्री

14. भारत गणतंत्र कब बना?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 26 नवम्बर 1949
  • (C) 15 अगस्त 1947
  • (D) 15 अगस्त 1952

15. किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है?

  • (A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
  • (B) एकल एवं दोहरी
  • (C) नागरिक एवं राजनीतिक
  • (D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक

16. कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है?

  • (A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार
  • (B) मतदान का अधिकार
  • (C) शिक्षा का अधिकार
  • (D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार

17. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां पर है?

  • (A) लंदन में
  • (B) न्यूयॉर्क में
  • (C) वाशिंगटन में
  • (D) जेनेवा में

18. कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?

  • (A) रूस
  • (B) जर्मनी
  • (C) संयुक्त राज्य अमरीका
  • (D) इंगलैण्ड

19. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया?

  • (A) रूस
  • (B) सं. रा. अमरीका
  • (C) फ्रांस
  • (D) ब्रिटेन

20. UNDP का पूरा नाम है?

  • (A) यूनाइटेड नेशनल डेवलपिंग प्रोविन्स
  • (B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
  • (C) अरब नेशन ड्रिलिंग पेट्रोलियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted