Political Science Practice Test in Hindi Questions and Answers MCQs

Political Science Practice Test in Hindi : सरकारी परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए Political Science GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां ‘राजनितिक विज्ञान’ पर आधारित 20 सवालों की Political Science GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) एम. एन. राय
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) महात्मा गाँधी

2. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?

  • (A) 1899 ई.
  • (B) 1875 ई.
  • (C) 1858 ई.
  • (D) 1900 ई.

3. भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है?

  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) कनाडा
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) अफगानिस्तान

4. भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है?

  • (A) नीदरलैंड से
  • (B) इंग्लैंड से
  • (C) फ्रांस से
  • (D) न्यूजीलैंड से

5. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है?

  • (A) मणिपुर
  • (B) मेघालय
  • (C) असम
  • (D) त्रिपुरा

6. सूचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं होता है?

  • (A) जम्मू एवं कश्मीर
  • (B) मेघालय
  • (C) दिल्ली
  • (D) अरुणाचल प्रदेश

7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है?

  • (A) अनुच्छेद 32
  • (B) अनुच्छेद 36
  • (C) अनुच्छेद 40
  • (D) अनुच्छेद 48

8. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(Writ) की आवश्यकता होती है?

  • (A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
  • (B) उत्प्रेषण
  • (C) परमाधिदेश
  • (D) अधिकार पृच्छा

9. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) राज्यपाल

10. इनमें से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?

  • (A) उपराष्ट्रपति
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा
  • (D) राज्यसभा

11. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है?

  • (A) वित्त मंत्री
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) किसी का भी नहीं

12. किसे राष्ट्रपति नियुक्ति नहीं करता है?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) राजकीय भाषा आयोग
  • (D) संघ लोक सेवा आयोग

13. इनमें से संसद में शामिल नहीं है?

  • (A) राज्यसभा
  • (B) भारतीय राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा
  • (D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

14. युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) मंत्रिपरिषद
  • (D) संसद

15. भारतीय संसद में शामिल है?

  • (A) केवल लोकसभा
  • (B) लोकसभा और राष्ट्रपति
  • (C) केवल राज्यसभा
  • (D) लोकसभा और राज्यसभा

16. बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है?

  • (A) राज्यसभा
  • (B) लोकसभा
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है?

  • (A) प्रत्यक्ष रूप से
  • (B) अप्रत्यक्ष रूप से
  • (C) मनोनयन द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. किस सदन में अध्यक्षता करने वाले अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है?

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यसभा
  • (C) विधान परिषद
  • (D) विधानसभा

19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है?

  • (A) 14
  • (B) 17 A
  • (C) 19 (I)
  • (D) 22

20. भाषीय आधार पर राज्यों का पुनगर्ठन किस वर्ष किया गया?

  • (A) 1905 ई. में
  • (B) 1956 ई. मे
  • (C) 1971 ई. में
  • (D) 1962 ई. में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted