पूना पैक्ट किससे संबंधित था?

(A) दलित वर्ग से
(B) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(C) संवैधनिक प्रगति से
(D) शैक्षिक सुधर से

Answer : दलित वर्ग से

Explanation : पूना पैक्ट दलित वर्ग से संबंधित था। रेम्जे मैक्डोनॉल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट की घोषणा के समय गांधीजी पूना के यरवदा जेल में थे। गांधीजी इसके विरोध में 20 सितम्बर, 1932 से जेल में आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशन के कारण उनका स्वास्थ्य काफी तेजी से गिरने लगा। मदनमोहन मालवीय, राजेन्द्र प्रसाद, पुरुषोत्तम दास और राजगोपालाचारी के प्रयासों से गांधी जी और अम्बेडकर के मध्य 26 सितम्बर, 1932 को एक समझौता हुआ जिसे ‘पूना समझौता’ के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत दलित वर्गों के लिए पृथक् निर्वाचन मंडल समाप्त कर दिए गए लेकिन प्रांतीय विधन मंडलों में दलित वर्गों के लिए सुरक्षित सीटों की संख्या 71 से बढ़ाकर 147 कर दी गई।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Poona Pact Kis Se Sambandhit Tha